[post-views]

सीएचडी ऐवेनयू 71 में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

55

प्राइवेट सोसाइटी तथा सेक्टर क्षेत्र में गरीब लोगों नौकर, कार क्लीनर, सफाई कर्मचारी, माली और स्टाफ जेसे कार्य करने वाले लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए आज सीएचडी सोसाइटी ऐवेनयू  सैक्टर 71 मे एकता अस्पताल द्वारा डॉक्टर एव स्टाफ की तरफ से फिजिकल चैकअप और अन्य जांच रक्त जांच के साथ साथ बी.पी, शुगर, ई.सी.जी, दांतो की एंव आखों की जांच की गई है l उक्त विषय में जानकारी देते हुए जेठा लाला ने बताया कि इस जाँच शिविर में सोसाइटी के गरीब मैड, कार क्लीनर, सफाई कर्मचारी, माली और स्टाफ को जांच के साथ दवाई भी मुफ्त दी गयी l कुछ परिवार ने अपनी जांच करवाई करवाई और करीब 45 लोगो ने इस शिविर का लाभ उठाया l जेठा लाला ने बताया कि अस्पताल द्वारा बताया गया है कि उनके द्वारा आगे भी इस तरह से रविवार को कैम्प का आयोजन होता रहेगा l इस केम्प के लिए सोसाइटी के स्टेट आफीस के मैनैजर और स्थानीय निवासियों ने एकता अस्पताल और स्टाफ़ का आभार व्यक्त किया है l

Comments are closed.