[post-views]

समारोह स्थल का जायजा लेने पहुंचे धर्मबीर डागर

48

PBK News/गुड़गांव, 20 जनवरी (अजय) : समारोह स्थल का जायजा लेने पहुंचे धर्मबीर डागर बादशाहपुर समारोह के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है जिसके लिए राव समर्थकों तथा स्थानीय लोगों द्वारा समारोह को सफल बनाने के लिए काफी मेहनत की जा रही है समारोह की तैयारियों को लेकर राव समर्थकों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है जिसका उधाह्र्ण कल समारोह में उमड़ने वाली भीड़ को देख कर लगेगा

Comments are closed.