[post-views]

युवा कप्तान पर भारी पड़े अनुभवी धौनी, चेन्नई ने दिल्ली को 13 रन से हराया

48

नई दिल्ली । पुणे के महाराष्ट्रा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर चेन्नई और दिल्ली के बीच आइपीएल 2018 का 30वां मैच खेला गया। इस मैच में धौनी का अनुभव दिल्ली के युवा कप्तान श्रेयस पर भारी पड़ा और चेन्नई को दिल्ली के खिलाफ 13 रन से जीत मिली। इस जीत के बाद चेन्नई अब अंक तालिका में सबसे उपर आ गई है और उसके 12 अंक हो गए हैं। वहीं दिल्ली की टीम 4 अंक के साथ सबसे नीचे यानी आठवें नंबर पर है।

इस मैच में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने धौनी और शेन की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 211 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। दिल्ली को जीत के लिए 212 रन बनाने थे लेकिन ये टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 198 रन ही बना पाई।

रिषभ पंत और विजय शंकर की पारी काम नहीं आई

चेन्नई की खिलाफ दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ सिर्फ 9 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए। आसिफ की गेंद पर जडेजा ने उनका कैच पकड़ा। कोलिन मुनरो ने अपनी पारी का आगाज अच्छा किया लेकिन वो ज्यादा दूर तक नहीं जा सके। उन्होंने 16 गेंदों पर 26 रन बनाए और आसिफ की गेंद पर उनका कैच करन शर्मा ने पकड़ा। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर 13 रन बनाकर रन आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल का खराब फॉर्म लगातार जारी है। इस मैच में भी वो 6 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए। रिषभ पंत ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 45 गेंदों पर 79 रन बनाए। उन्हें लुंगी नजीडी ने अपनी गेंद पर जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया। विजय शंकर ने कमाल की पारी खेलते हुए 31 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। राहुल तेवतिया 3 रन पर नाबाद रहे।

चेन्नई की तरफ से केएम आशिफ ने दो जबकि नजीडी और जडेजा ने एक-एक विकेट लिए।

धौनी व शेन वॉटसन की तूफानी पारी

चेन्नई सुपरकिंग्स के दोनो सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिये 10.5 ओवरों में 102 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को विजय शंकर ने तोड़ा उन्होंने फॉफ डुप्लेसिस को बोल्ट के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना मात्र एक रन बनाकर चलते बने। रैना को ग्लेन मैक्सवेल ने क्लीन बोल्ड कर दिया। शेन वॉटसन ने चेन्नई को अच्छी शुरुआत दिलाने के साथ ही 40 गेंदों पर 78 रन की बेहतरीन पारी खेली। अमित मिश्रा की गेंद पर शेन का कैच प्लंकेट ने पकड़ा। अंबाती रायडू ने 24 गेंदों पर 41 रन बनाए और रन आउट हो गए। चेन्नई के कप्तान धौनी ने 22 गेंदों पर 51 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और पांच छक्के लगाए।

Comments are closed.