[post-views]

IPL-12: चेन्नई से बेंगलुरु की होगी पहली टक्कर, पूरी तरह ‘Yellow Night’ होगा मैच

72

बेंगलुरु: विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आज से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपनी चुनौती पेश करेगी. धोनी भले ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान हों, लेकिन वह अपने प्रशंसकों के लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं. घरेलू मैदान होने के चलते लीग का पहला मैच पूरी तरह से ‘येल्लो नाइट’ होने की उम्मीद है.

जहां तक रिकॉर्ड की बात है तो बेंगलुरु ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमें से 6 में उसे हार मिली है. चेन्नई और बेंगलुरु ने अब तक एक-दूसरे से कुल 22 मैच खेले हैं, जिसमें सात में ही बेंगलुरु को जीत हासिल हुई है.

News Source :https://zeenews.india.com/hindi/

Comments are closed.