बादशाहपुर, 4 नवम्बर (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 7 में इस बार छठ पूजा का त्योहार धूमधाम से मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। भाजपा नेता संदीप महलावत ने बताया कि छठ पूजा को लेकर पूर्वांचल समाज के साथ-साथ अन्य समुदायों में भी भारी उत्साह है। सभी समाजों के लोग इस पर्व को एक साथ मिलकर आपसी भाईचारे की मिशाल पेश करेगें और सभी लोग इस त्यौहार को मनाने का संकल्प ले रहे हैं, जो सामाजिक एकता का प्रतीक है। महलावत ने कहा कि गुरुग्राम में छठ पूजा के आयोजन के लिए भाजपा सरकार ने प्रशासन को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। इसके तहत पूजा स्थलों पर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, जल आपूर्ति और अन्य सभी सुविधाओं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी बताया कि छठ पूजा को लेकर निगम वार्ड 7 में लोग अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं, जिससे समाज में सौहार्द और भाईचारे का माहौल बना हुआ है। भाजपा नेता महलावत ने कहा कि इस बार छठ पूजा के पर्व पर सर्वसमाज के लोग मिलकर इसे मनाएंगे, जिससे क्षेत्र में आपसी भाईचारे और एकजुटता का संदेश जाएगा।
Comments are closed.