नई दिल्ली, 15मई।प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान आज अमरीका में भारत-प्रशांत सुरक्षा पर बैठक में हिस्सा लेंगे। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ आज कैलिफोर्निया में सन्नीलैंड में हो रहा है। क्वाड सदस्य देशों के वरिष्ठ सैन्य कमांडर भारत-प्रशांत सुरक्षा पर बैठक में भाग लेंगे। जनरल चौहान अमरीका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करने वाले हैं। पिछले साल अक्टूबर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष प्रमुख का पदभार संभालने के बाद जनरल अनिल चौहान की यह पहली यात्रा है।
[post-views]
Comments are closed.