[post-views]

चिलचिलाती गर्मी में सोहना रोड नेशनल हाईवे का लोगों पर डबल टॉर्चर

44

बादशाहपुर, 31 मई (अजय) : लोगों पर गर्मी लगातार चौतरफा वार कर रही है तो वही तपती चिलचिलाती धुप के बिच नेशनल हाइवे प्रशासन का लोगों का डबल टॉर्चर बना हुआ है सुबह उठते ही 8 से 9 बजे के बिच लाइन सिफ्टिंग के नाम पर नेशनल हाइवे प्रशासन बिजली के कट लगाकार दिनभर बिजली की आँख मिचौली लोगों के साथ खेल रहा है शरीर को जला देने वाली भीषण गर्मी में जहां लोग एक पल भी बिजली के बगेर नही रह सकता वही नेशनल हाइवे प्रशासन बिजली के कट लगवा कर दिनभर बिजली गायब रखता है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और लोगों में हाहाकार मचा हुआ है वही लोग प्रशासन को जमकर कोस रहे है
निर्धारित कट के बाद भी बिजलीगुल :
लोगों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से लगातार बिजली रोजाना सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक गुल रहती है यही नही उसके बाद भी रात भर आने जाने की आँख मिचौली बिजली कटोती में जारी रहती है इस बिच अधिकारीयों के साथ लोगों की तू-तू मैं-मैं भी अक्सर सुनने को मिल रही है नेशनल हाइवे प्रशासन द्वारा लाइन सिफ्टिंग के निर्धारित कट के बाद जगह जगह केबल फटने तथा कटने की वजह से उसे दुरुस्त करने में बिजली प्रशासन के पसीने छुटते दिखाई पड़ते है जिस पर कोई अंकुश लगता नजर नही आ रहा और नेशनल हाइवे कछुआ चाल चलते हुए भीषण गर्मी में लोगों पर डबल टॉर्चर कर रहा है
अधिकारी वर्जन :
इस सन्दर्भ में नेशनल हाइवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अशोक शर्मा से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे सम्पर्क नही हो सका वही बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता धर्मेन्द्र रूहिल का कहना है कि नेशनल हाइवे के निर्माण कार्य के दौरान पॉवर कट परमिशन के दौरान बिजली कट की जाती है जिसके पूरा होने के बाद बिजली की लाइन में फाल्ट रह जाता है जिसे दुरुस्त करने में वक्त लगता है वही लगातार गर्मी में केबल फटने तथा ट्रांसफर्मर जलने से समस्यां पैदा हो रही है

Comments are closed.