[post-views]

सरकारी स्कूलों में बच्चों को नसीब नही पंखे व् पीने को ठंडा पानी : वशिष्ठ गोयल

56

गुड़गांव, 27 मई (अजय) : गुड़गांव जिले में आज भी सरकारी स्कूलों में बच्चो को पीने को ठंडा पानी तथा गर्मी में पंखे की जरूरत को आज तक सरकार पूरी नही कर सकी है जिसके चलते सरकारी स्कूलों में बच्चों को टंकी का गर्म पानी पिने को मजबूर होना पड़ रहा है तो वही पंखे नही होने के चलते पेड़ों के निचे प्रचंड गर्मी में पढाई के लिए मजबूर होना पड़ रहा है उक्त विषय में नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कही

 उन्होंने कहा कि रोजाना बढ़ रहे तापमान और लू के गर्म हवाओं के झोकों से हर कोई परेशान है, पर यह परेशानी उन सरकारी स्कूलों के बच्चों से कोई पूछे, जो दिन भर पेड़ के नीचे बैठ कर पढ़ने को मजबूर हैं। जिले के बहुत से स्कूलों में कमरों की उचित व्यवस्था नहीं है। बच्चे या तो बरामदों में बैठे नजर आएंगे, या पेड़ के नीचे उनकी कक्षा लगी दिखेगी। तेज गर्मी और लू के चलते इन कमरों में बैठने वाले बच्चे पसीने से परेशान रहते हैं। इन कमरों में बहुत उमस भी रहती है। शेष बच्चों की कक्षाएं बरामदों में लगती हैं। जिस पर सरकार को ध्यान देते हुए उचित व्यवस्था करने की बड़ी जरूरत है

Comments are closed.