[post-views]

सीमा पर तनातनी के बीच चीन ने रद किया भारतीय पत्रकारों का तिब्बत दौरा

108

PBK NEWS | नई दिल्ली । चीन ने भारतीय पत्रकारों के तिब्बत दौरे को रद कर दिया है। यह जानकारी भारत स्थित चीनी दूतावास ने दी है। पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम के दोकलाम में भारतीय और चीनी सैन्य बलों के बीच की तनातनी के बाद चीन ने यह कदम उठाया है।

दोकलाम में भारतीय सेना ने चीन का अवैध सड़क निर्माण रुकवा दिया है। गौरतलब है कि भारतीय पत्रकारों के इस दल को चीन ने ही आमंत्रित किया था। उन्हें तिब्बत दौरा 8 जुलाई से 15 जुलाई तक करना था।

लेकिन मौजूदा तनावपूर्ण हालात को और तल्खी देते हुए नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास ने आगामी यात्रा को रद बता दिया है। उल्लेखनीय है कि चीन हर साल भारतीय पत्रकारों को तिब्बत दौरे के लिए आमंत्रित करता है |

Comments are closed.