[post-views]

चीन की धमकी से सबक ले भारतीय, चीनी उत्पाद करें बहिष्कार : अरुण

64

PBK News, 12 जुलाई (ब्यूरो) : चीनी द्वारा लगातार भारत को दी जा रही धमकी के असर के परिणाम अब भारत में देखने को मिल रहे है चीन ने जब से भारत को धमकाने की कौशिश की है तब से भारतीय बाज़ार में चीनी उत्पादों के बहिष्कार में रिकॉर्ड इजाफा देखा गया है

उक्त बातें झाड्सा निवासी अरुण ठाकरान ने बोलते हुए कही अरुण ने कहा कि जल्द ही शहर के विभिन्न इलाकों की आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर अपने-अपने इलाकों में लोगों को जागरूक करने की अपील की जाएगी। चीन भारत देश को ही खोखला करने का काम कर रहा है और हम उसी देश के उत्पादों की खरीद-फरोख्त कर उसे आर्थिक तौर पर मजबूत करने का काम कर रहे है। भारत चीनी उत्पादों की सबसे बड़ी मार्किट है और इस मार्केट से इन उत्पादों को हटाकर चीन को सबक सिखाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि वह गुडगाँव में अपने आस-पास सभी मार्किट कमेठी मॉल तथा दुकानदारों को चीनी सामान नही बेचने तथा उपभोक्ताओं को चीनी समान नही खरीदने की अपील करेगें ताकि चीन द्वारा भारत को दी जाने वाली धमकी का जवाब दिया जा सके चीनी बाज़ार भारत में काफी मजबूत हुआ है जिसकी वजह से ही आज चीन हमे ही आँखें दिखाने लगा है इसके लिए जल्द भारतीयों को एक मत होकर चीनी सामान का पूरी तरह से बहिष्कार करना होगा

 

Comments are closed.