[post-views]

अजीत डोभाल के बीजिंग दौरे से दो दिन पहले चीन का ये कैसा दुस्साहस

74

PBK NEWS | नई दिल्ली। भारत के सुरक्षा सलाहकर अजीत डोभाल के बीजिंग दौरे से ठीक दो दिन पहले चीन की सेना ने भारत में घुसपैठ की। चीन की सेना उत्तराखंड के बाराहोती में घुसी और भारतीय क्षेत्र में करीब एक किलोमीटर अंदर तक आ गई। हालांकि, दो घंटे बाद चीनी सेना के जवान वापस लौट गए। करीब एक महीने में ऐसा दूसरी बार है जब उत्तराखंड में चीन की तरफ से 25 जुलाई की सुबह नौ बजे घुसपैठ की गई हो।

चीन ने बारहोती में घुसपैठ
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चीन की सेना के जवान करीब आठ सौ मीटर से लेकर एक किलोमीटर अंदर तक दाखिल हुई थी। पिछले साल भी जुलाई के महीने में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के दो जवानों ने उत्तराखंड के बाराहोती में घुसपैठ की थी। उस वक्त तत्कालीन रक्षामंत्री मनोहर पर्रीकर ने कहा था कि सीमा का सही तरीके से निर्धारण नहीं किया गया है और दोनों पक्षों की इस बारे में अलग राय है। इसलिए, भारत ऐसी घटना को अतिक्रमण (transgression) मानता है ना कि घुसपैठ (incursion)।

डोभाल-चिनफिंग मुलाकात से नहीं टूटा गतिरोध
डोकलाम पर पहले से ही दोनों देशों की सेना के जवानों का एक दूसरे के आमने-सामने आने के बीच चीनी सैनिकों का भारतीय क्षेत्र में अतिक्रमण भारत-चीन भविष्य संबंधों का अच्छा सूचक नहीं माना जा सकता है। जबकि, दूसरी तरफ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर अजीव डोभाल का चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ बैठक के बावजूद आपसी गतिरोध तोड़ने की दिशा में कोई खास प्रगति ना होना ये भी एक चिंता की बात हैं। क्योंकि, इस बैठक के बाद चीन-भारत के बीच तनाव खत्म होने के कयास लगाए जा रहे थे।

Comments are closed.