[post-views]

चिनार गार्डन में आरती राव ने पिता के लिए मांगे वोट

104

गुरुग्राम (अजय) : भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज बादशाहपुर कस्बे के चिनार गार्डन में नारी शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य संयोजक मुकेश जैलदार एवं आयोजक सोनिया यादव थी जहां कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आरती राव पुत्री केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह मोजूद रही इस दौरान आरती राव ने बोलते हुए कहा कि उनके पिता एक ईमानदार और बेदाग़ छवि के नेता है जिन्होंने निस्वार्थ लोगों के भले में 42 वर्षो से राजनीती करते हुए समाजसेवा में लगाया है पिछले 5 वर्षो में उन्होने इस क्षेत्र को फ्लाईओवर, अंडरपास, युनिवर्सिटी तथा विभिन्न योजनायें दिलाने का कार्य किया है जिसके आधार पर वह क्षेत्र की जनता से अपील करती है कि राव इन्द्रजीत सिंह को भारी मतों से जीत दिलाए इस मौके पर मुकेश जैलदार ने आरती राव को आश्वासन देते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता पुरे समर्थन के साथ भारी मतों से राव इन्द्रजीत सिंह को इस क्षेत्र से जीत दिलाने का कार्य करेगी इस मौके पर ओबीसी मोर्चा प्रदेश नेत्री उषा प्रियदर्शी, गार्गी ककड़, रोबिन राव जिला कार्यकारणी सदस्य, प्रदीप गुर्जर, अजय यादव किसान मोर्चा, करमचंद यादव किसान मोर्चा, सोनिया यादव, मीनाक्षी रंजन, नरेश नीमवाल सहित भारी संख्या में लोग मोजूद थे
फोटो 45 : चिनार कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मोजूद आरती राव व् अन्य

Comments are closed.