[post-views]

तिब्बत में हत्या कर लोहित नदी में लाश फेंकते हैं चीन के सैनिक

59

बीजिंग । तिब्बत के लोगों पर कहर बरपाते चले आ रहे चीनी सैनिकों ने अब नया हथकंडा अपना लिया है। तिब्बतियों की हत्या कर वे उनकी लाश लोहित नदी में फेंक देते हैं। मरने वालों के परिजनों को लाश तक नहीं मिल पाती है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में घुसकर पत्थरों पर चीनी भाषा में लिख जाते हैं, ‘यह इलाका चीन का है।’ लेकिन भारतीय सैनिक चीनी सैनिकों के लिखे संदेशों को मिटाकर वहां लिख देते हैं, ‘यह इलाका भारत का है।’

दरअसल, चीनी सैनिक तिब्बती लोगों की आवाज को दबाने के लिए उन्हें मारकर नदियों में फेंक रहे हैं। नदी के जरिये लाशें भारतीय इलाके में आ जाती हैं और उसकी पहचान भी नहीं हो पाती है। इस तरह मामला उजागर भी नहीं होता है। इसके अलावा चीन ने तिब्बती इलाके में अपनी सेना के काम आने वाला आधारभूत ढांचा काफी मजबूत बना रखा है। स्थानीय लोगों में चीन के प्रति आक्रोश है और वे चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं।

Comments are closed.