[post-views]

छोटी व बड़ी मशीनों से सफाई व्यवस्था का लोगों ने जताया आभार : मुकेश जैलदार

69

गुरुग्राम, 19 जून (अजय) : भाजपा नेता मुकेश जैलदार ने आज बोलते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन द्वारा छोटी बड़ी मशीनों से कराई जा रही सफाई व्यवस्था को लेकर लोग सरकार व् प्रशासन का आभार जता रहे है बादशाहपुर में भी सफाई व्यवस्था को लेकर कई तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव ने कहा कि 4-5 गांवों के कलस्टर बनाकर उनके कचरे के निस्तारण के लिए कम्पोस्ट युनिट लगवाएं, जिनमें कचरे की मात्रा के हिसाब से मशीनों का चयन करें, शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा छोटी व बड़ी मशीनों की पूरी जानकारी दी जा रही है। गुरूग्राम नगर निगम के आयुक्त विनय सिंह ने अनुसार निगम क्षेत्र में 1838 बल्क वेस्ट जनरेटरों की पहचान की गई है जिनमें से 802 को नोटिस भी भेजा जा चुका है जिसमें उन्हें अपना वेस्ट अर्थात् कचरा अलग-अलग करवाकर उसको वहीं प्रोसेस करवाने की हिदायत दी गई है।

Comments are closed.