PBK NEWS | वाराणसी। सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने शुक्रवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ था। यहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा की। मंदिर से बाहर आकर उन्होंने कहा, ‘मंदिर में मैंने अपने सेना के जवानों की बचाव और सुरक्षा के लिए दुआ मांगी।’
Army has no shortage of arms. We have to keep modernizing weapons, arms as the technology is upgrading, and we are trying to bring in new and modernised technique ones in our Army: Army Chief General Bipin Rawat pic.twitter.com/QKDmDUjuo2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 10, 2017
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की सेना के पास हथियारों की कोई कमी नहीं है। बकौल बिपिन रावत, ‘हमें अपने हथियारों की तकनीक को बदलते वक्त के साथ बेहतर करते रहना होगा और सेना को इस नई तकनीक से लैस करना होगा जिससे हम दुश्मनों से लोहा ले सकें।’
उन्होंने कहा कि आज की तारीख में सेना हर तरह से जवाब देने के लिए तैयार है और किसी भी तरह के हमले से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है।
News Source:- www.jagran.com
Comments are closed.