PBK NEWS | नई दिल्ली । विश्व धरोहर लालकिला में कुओं की सफाई के दौरान मिल रहे विस्फोटक पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने सेना से मदद की गुहार लगाई है। इस बाबत में एएसआइ ने सेना मुख्यालय को पत्र भी लिखा है। इस पर सेना ने मदद का भरोसा दिया है। माना जाना जा रहा है स्वतंत्रता दिवस के बाद सेना की मदद से इन कुओं की सफाई की के लिए काम शुरू होगा।
बता दें कि जल स्तर 20 फुट तक नीचे चले जाने पर दिसंबर में लालकिला में स्थित 9 कुओं की सफाई कराने का फैसला लिया गया था। इन कुओं के पानी का सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जाता है। सफाई का काम शुरू हुआ था कि फरवरी में लाल किला के एक कुएं से सफाई के दौरान विस्फोटक बरामद किया था।
इसके बाद मई के पहले सप्ताह में लालकिला के अंदर सावन-भादो बगीचे में स्थित कुएं में हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ था। इससे फैली दहशत के बाद सफाई कार्य को रोक दिया गया था। बम निरोधक दस्ते और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के एक दल ने इसे सुरक्षित तरीके से हटा दिया।
अभी तक 9 में से 4 कुओं की सफाई शुरू हुई थी। यह भी अधूरी रह गई है। इस संबंध में एएसआइ ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर मदद मांगी थी। मगर पुलिस कोई मदद नहीं कर सकी है। इस पर एएसआइ ने सभी कुओं में मिट्टी डलवा कर बंद कर दिया है। इसके बाद से एएसआइ सेना के संपर्क में है।
ज्ञात हो कि लाल किले की सुरक्षा दिसंबर 2000 में लश्कर-ए-तैयबा के हमले के बाद बढ़ा दी गई है। इस आतंकी हमले में लालकिला के अंदर दो जवान शहीद हो गए थे। एक नागरिक की भी जान गई थी। उस समय लालकिला का एक भाग सेना के पास था। यह काफी लंबे समय से था। लालकिला को सेना से अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के समय खाली करा लिया गया था।
Comments are closed.