[post-views]

एसजीपीजीआई में पूर्वांचल पावर कॉरपोरेशन के एमडी से मिलने पहुंचे सीएम योगी

52

PBK NEWS | लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएशन इंस्टिट्यूट (एसजीपीजीआई) पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने एसजीपीजीआई में पूर्वांचल पावर कॉरपोरेशन के एमडी एसपी पांडये से मुलाकात। पांडेय स्वाइन फ्लू के कारण यहां भर्ती थे और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था।

फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं और उन्हीं से मिलने के लिए सीएम योगी पहुंचे हुए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, सुरेश खन्ना भी मौजूद हैं। इस दौरान उन्होंने आईसीयू का जायजा भी लिया और एसपी पाण्डेय के परिजनों से बात भी की।

यहां उन्होंने अस्पताल के निदेशक राकेश कपूर से भी मुलाकात की। सूचना है कि यहां के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनेक्सी भवन के लिए रवाना हो जाएंगे।

Comments are closed.