[post-views]

शहर में जागरूप नागरिक के तौर पर प्लास्टिक प्रयोग से बचना होगा हमें

सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल पर सख्ती से हो कार्यवाही

54

बादशाहपुर, 15 जुलाई (अजय) : सरकार 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंध कर इसके बेचने और प्रयोग करने वालों पर कार्यवाही में जुट गई है। जिसके चलते बाजार से सिंगल यूज प्लास्टिक अब पहले से काफी कम देखा जा रहा है। वही शहर के लोगों ने अपनी प्रतिकिया देते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए काफी खतरा है इसे अभी कंट्रोल नही किया गया तो आगे चलकर हमारे और हमारी आने वाली पढ़ी के लिए बेहद ही खतरनाक शाबित होगा, जिसके लिए अभी से हमे सरकार द्वारा उठाये जा रहे सख्त कदमों का साथ देते हुए स्वयं प्लास्टिक इस्तेमाल से बचने की जरूरत है।

  गुरुग्राम निवासी कमल यादव, देविन्द्र शिकोपुर, राकेश यादव, कुलदीप यादव, अजित यादव, कृष्ण गुर्जर का कहना है कि सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध लगा दिया है, जिसके लिए हमे जागरूप नागरिक के रूप में इसके इस्तेमाल से बचने की जरूरत है। वही सरकार से भी मांग करते है कि सरकार इसे शहर में सख्ती से लागू कराने का कार्य करे। इस कानून का उलंघन करने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक बनाने वाली कम्पनी, इसके थोक विक्रेताओं पर सख्ती से कार्यवाही की जाए, ताकि लोकल बाजार में इसकी एंट्री न हो सके। लोगों को भी जागरूप बनकर सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल से पूरी तरह से बचना चाहिए।

Comments are closed.