[post-views]

शहर में करोड़ों खर्च के बावजूद बरसाती जलभराव की समस्यां का नही हुआ समाधान

149

बादशाहपुर, 17 जुलाई (अजय) :  गुरुग्राम में आज बरसती जलभराव की समस्यां विक्राल रूप धारण कर चुकी है। जिसको लेकर गुरुग्राम प्रशासन द्वारा बरसात से पहले तमाम दावे इस बार जलभराव नही होंने के किये जाते है, जबकि थोड़ी बरसात होते ही प्रशासन के दावे के गुब्बारे फुट जाते है और सभी एक दुसरे पर अपनी जिम्मदारी थोपते हुए बचते नजर आते है। जिसको लेकर आज तक सरकार की तरफ से किसी भी अधिकारी की जल भराव को लेकर कोई जिम्मेदारी तय नही की गई है। गुरुग्राम से आम आदमी पार्टी के नेता बीरू सरपंच, इन्डियन नेशनल लोकदल के नेता अटलबीर कटारिया, कांग्रेस नेता महेश घोडारोप का कहना है कि सरकार बार-बार बड़े-बड़े दावे तो करती है, लेकिन नालों और सीवरेज सफाई पर करोड़ों खर्च कर दिए जाते है परिणाम बरसात में उन करोड़ों पर पानी फिरा नजर आता है। जिसकी कोई जांच नही होती। आज प्रशासन द्वारा सफाई के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया जा रहा जबकि करोड़ों खर्च के बावजूद बरसात में जल भराव पर खर्च करने वाले अधिकारीयों की कोई जांच नही की जाती है। इस तरह के कार्य करने वाले अधिकारीयों की जिम्मेदारी तय करते हुए भ्रष्ट अफसरों को यहाँ से चलते कर देना चाहिए और उन पर सख्ती से क़ानूनी कार्यवाही भी करनी चाहिए। गुरुग्राम के बसई रोड, बझघेड़ा राजेंद्रा पार्क मार्ग, सेक्टर 56 मार्ग, गोल्फकोर्स रोड, सेक्टर 46, हीरोहौंडा चौक सर्विस लाइन, सेक्टर 10 आस-पास, सोहना रोड, राजीव चौक सहित विभिन्न जगहों पर जल भराव की समस्यां है जहां आज तक इस समस्यां के समाधान का स्थाई समाधान नही हो सका है। सरकार को इस पर स्पष्टीकरण देते हुए अधिकारीयों की लापरवाही के लिए जिम्मेदारी कब तय करेगी उसके लिए सरकार के जवाब का उन्हें इंतजार है।

Comments are closed.