[post-views]

शहर के सिनेमा घरों में हिन्दू सेना ने दिखाई निशुल्क फिल्म द कश्मीर फ़ाइल

202

बादशाहपुर, 17 मार्च (अजय) : देश में द कश्मीर फ़ाइल फिल्म की बड़ी धूम मंची हुई है, हर जगह लोगों के बिच इस फिल्म का किस्सा सुन ही जाता है। इसी को लेकर अब देश में इस फिल्म को दिखाने के लिए भाजपा सहित विभिन्न हिन्दू संगठन निशुल्क सिनेमा घरों में लोगों को लाकर द कश्मीर फ़ाइल फिल्म दिखा रहे है। उक्त विषय में हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने कहा कि इस फिल्म ने कश्मीर की सच्चाई दिखाई है, जिसे आज तक छुपाकर रखा था। इस तरह की फ़िल्में जब देश में आएगी तो लोगों को पता चलेगा कि किस तरह से सेकुलर का नारा देने वाली राजनितिक पार्टियों की सरकारों ने देश से इतने बड़े बड़े इतिहास छुपाकर रखा था। आज गुरुग्राम के सुभाष चौक स्थित सेलिब्रेशन मॉल के सिनेमाघर में दोपहर के वक्त के दो शो हिन्दू सेना ने बुकिंग कराकर निशुल्क लोगों को यह फिल्म दिखाई। सुरजीत यादव ने कहा कि आगे भी वह इस फिल्म को निशुल्क अन्य लोगों को दिखाने का कार्य करेगें। उन्होंने कहा कि उस वक्त कश्मीर में खून की होली खेली जा रही थीं। उस वक्त की सरकार मौन बैठी थी। दर्जनों कश्मीरी पंडितों को लाईन में खडा कर के उनके माथे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पांच लाख कश्मीरी पंडितों ने अपना घर बार, जमीन जायदाद, कारोबार छोड़ कर पलायन करना पडा। अपने ही देश में शरणार्थियों का जीवन जीना पडा। इन सभी के लिए उस समय की दिल्ली में बैठी काग्रेंस सरकार जिम्मेदार है। यह फिल्म एक काल्पनिक फिल्म नहीं है। यह हिन्दुओं की भावनाओं से जुड़ी एक सच्चाई है। देश की जनता इस गुनाह के लिए इन कांग्रसियों को कभी माफ नहीं करेंगीं।

Comments are closed.