[post-views]

शहर के पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम नही तो 24 घटें केसे मिलेगी बिजली : नरेश सहरावत

56

गुडग़ांव 19 अगस्त (अजय) : इनेलों नेता नरेश सहरावत कहते है कि सरकार द्वारा भले ही 24 घटें बिजली देने की घोषणा की गई है, लेकिन वर्षो से शहर में पुराने बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर के सुधार के लिए कोई कदम नही उठाए गये। इससे बिजली व्यवस्था में कैसे सुधार आएगा। वही आज भी घंटों के अघोषित बिजली कट शहर में लग रहे है।

जगमग योजना के तहत गुरुग्राम के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली 24 घंटे जगमग होने की बातें कही जा रही है। विभाग के दावे की मानें तो बिजली निगम की योजना सिरे चढ़ी तो दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र को 24 घंटे बिजली सप्लाई मिलेगी तो वही इस पर विपक्ष नेताओं का कहना है कि सरकार ने 3 साल में कोई थमल प्लांट नही लगाया तो बिजली आपूर्ति कहा से करेंगें।

Comments are closed.