[post-views]

बंद नाले, जाम सीवर दे रहे महाजाम को फिर निमन्त्रण : अमरपाल राठी

42

PBK News, 20 जुलाई : गुडग़ांव सहित सोहना रोड तथा आस-पास के क्षेत्र में बंद नाले तथा जाम सीवर के चलते फिर से गुरुग्राम में महाजाम को निमन्त्रण दिए जाने का कार्य हो रहा है। उक्त बातें इनेसों के जिला अध्यक्ष अमरपाल राठी ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि इससे गुरुग्राम में एक बार फिर से जाम की समस्यां पैदा हो सकती है। निगम प्रशासन से लेकर हुडा तथा अन्य विभाग के कर्मचारी इस दिशा में लचर कार्यशेली से कार्य कर रहे है। जिससे एक बार फिर महाजाम की समस्या बनती दिख रही है मौषम विभाग चेतावनी दे चूका है। जिसके बावजूद गुडग़ांव में बदहाल सीवरेज सिस्टम तथा बदहाल नालों के दृश्य से जल जमाव तथा चौक चौराहों पर पानी भरने के चिता की लकीरें फिर से स्थानीय लोगों को सताने लगी है। उन्होंने कहा कि मौषम विभाग लगातार चेतावनी दे रहा है, लेकिन गुडग़ांव नगर निगम प्रशासन गहरी निद्रा में सो रहा है। शहर के जाम नाले तथा सीवरेज सिस्टम के सफाई का कार्य कछुआ चल से चल रहा है जिससे इस बरसात के दिनों में सफाई होने सम्भव नजर नही आ रही है इसके लिए सरकार को उचित व् सख्त कदम उठाने होगें उन्होंने कहा कि मौषम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार शहर में एक बार मानसून ने आंख मिचौली का खेल खेलना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने मॉनसून के आने की घोषणा की, लेकिन दो दिन बाद ही मॉनसू की रफ्तार फिर थम गई। अब मौसम विभाग ने फिर से आने वाले 36 घंटों में मॉनसून फिर से सक्रिय होने की संभावना जताई है। गुरुवार को सुबह से बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहें और बारिश होने की संभावना बनी रही। जिसके बाद सोहना रोड तथा ने जगहों पर पानी जाम होने से रोड पर भरने के बाद फिर से जाम की स्थिति बनती दिख रही है।

Comments are closed.