[post-views]

सी.एल.यू आसन करने से उधोगों को मिलेगा बढ़ावा : राकेश

54

गुडग़ांव, 25 जुलाई (ब्यूरो) : बादशाहपुर निवासी राकेश यादव ने बोलते हुए कहा कि गुरुग्राम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा घोषणा के बाद से सी.एल.यू. को 30 दिन के भीतर जारी करने के निर्देश से जहां उघोग जगत को बढ़ावा मिला है तो वही इससे रोजगार के भी अवसर पैदा होगें सरकार के इस फेसले का वह स्वागत करते है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गांव निमोठ में मायर ग्रुप द्वारा विकसित किए जा रहे उत्तर भारत के पहले बायोटेक सेज (स्पेशल इकॉनामिक जोन) में बनाए गए कीस्टोन नॉलेज पार्क का उदघाटन करने सोमवार को पहुंचे थे। इस मौके पर हरियाणा सरकार और कीस्टोन नॉलेज पार्क के बीच एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए। हरियाणा सरकार द्वारा प्रायोजित स्टार्टअप प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए पार्क में दस हजार वर्ग फुट जगह दी जाएगी। सरकार की तरफ से हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर वुंडरू ने तथा कीस्टोन नॉलेज पार्क की तरफ से मयार ग्रुप के निदेशक अमित सूद ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

Comments are closed.