[post-views]

सीएम के प्रयासों से गुरुग्राम में कोरोना रिकवरी रेट में हुई बढ़ोतरी : उदयबीर अंजना

116

गुरुग्राम, 26 मई : पार्षद उदयबीर अंजना का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रयासों से ही आज गुरुग्राम में रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई है गुरुग्राम जिला में कोरोना के एक्टिंव केस 4000 से भी कम रह गए हैं। अब जिला में 3360 केस पॉजिटिव है, जिनमें से 2157 मरीज अपने घरों पर ही रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। मंगलवार को जिला में 220 नए केस आए, लेकिन कोरोना को हराने वालों की संख्या ज्यादा रही। जिला में जहां एक ओर कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर कोरोना के एक्टिव केसों में काफी कमी देखी गई है।

Comments are closed.