[post-views]

कोर्ट के फैसले से उत्साहित सीएम बोले, एसवाईएल निर्माण के लिए तुरंत कदम उठाए पंजाब

59

PBK NEWS |  चंडीगढ़। सतलुज-यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उत्साहित हरियाणा सरकार ने पंजाब से तत्काल नहर निर्माण शुरू कराने की गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से अपील की कि वह अपने क्षेत्र में नहर का निर्माण सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कदम उठाएं।

मुख्यमंत्री ने इस बारे में ट्वीट भी किया है। उन्होंने कहा कि नहर के निर्माण से दोनों राज्यों के किसानों को लाभ होगा। उन्होंने कहा, ‘मैं एसवाईएल नहर मामले पर आदेशों के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आभार प्रकट करता हूं। सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय किया है। मैं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से दोनों राज्यों के किसानों के हित में पंजाब क्षेत्र में एसवाईएल नहर के निर्माण में सहयोग की अपील करता हूं।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि कैप्टन सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का सम्मान करते हुए तत्काल कदम उठाते हुए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा शुरू से ही न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास रहा है। पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के हक में फैसला सुनाया था। ताजा फैसले के बाद पंजाब के पास कोई चारा नहीं बचा है।

Comments are closed.