[post-views]

तय समय सीमा में लगवाए कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज़ : सीएमओ

171

गुरुग्राम, 10 नवंबर : देश में टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन में गुरुग्राम जिला का विशेष योगदान रहा है। जिला में अभी तक 36 लाख 30 हजार 405 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें 22 लाख 18 हजार 792 लोगों को पहली व 14 लाख 11 हजार 613 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई गई है। गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने बताया कि जिलावासियों के सकारात्मक सहयोग व स्वास्थ्य विभाग की टीम की अथक मेहनत से आज गुरुग्राम करीब करीब कोरोना मुक्त होने की दहलीज़ पर है। अब पूरे जिले में केवल इससे प्रभावित लोगों की संख्या 50 के करीब है जोकि अभी होम आइसोलेट है। उन्होंने बताया कि कोरोना मुक्ति के इस पूरे संयुक्त कार्यक्रम में टीकाकरण अभियान का विशेष योगदान रहा है। लेकिन ऐसा देखने में आ रहा है कि जिला में काफी संख्या में लोग निर्धारित समय सीमा में अपनी दूसरी डोज़ नही लगवा रहे। डॉ यादव ने बताया कि कोविड पोर्टल के अनुसार 10 नवंबर को जिला में ऐसे लोगों की संख्या 71 हजार के करीब है जिनकी दूसरी डोज़ ड्यू है। उन्होंने बताया कि कोरोना रोधी वैक्सीन हमारी इम्युनिटी को बढ़ाने में पूरी तरह से कारगर है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि हम इसकी दूसरी डोज़ निर्धारित अवधि के दौरान जरूर लगवा लें। जिला में टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डॉ एम.पी सिंह ने बताया कि कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला टीका लगने के बाद दूसरे टीके के लिए 84 से 112 दिन की समय सीमा निर्धारित की गई है। वहीं कॉवैक्सीन के लिए यह समय सीमा 28 से 42 दिन के बीच रखी गयी है। उन्होंने बताया कि जो नागरिक उपरोक्त तय समय सीमा में अपनी दूसरी डोज़ नही लगवा रहे, वे कोरोना संक्रमण के कुचक्र को तोड़ने के लिए किए जा रहे सभी प्रयासों को प्रभावित करने के साथ ही अपने स्वास्थ्य के प्रति भी लापरवाही बरत रहे हैं। डॉ सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने 10 नवंबर तक जिला के करीब ऐसे 71 हजार नागरिकों की पहचान की है, जिन्होंने निर्धारित समयावधि पूरी होने के बावजूद कोविशिल्ड व कॉवैक्सीन का अपना दूसरा टीका नही लगवाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दूसरी डोज़ पर फोकस करने के निर्णय के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उपरोक्त सभी नागरिकों की नामवार सूची संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को उपलब्ध करा निर्देश दिए है कि इन लोगों की पहचान कर जल्द से जल्द कोविशिल्ड की दूसरी डोज़ लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया इसके साथ ही जिला के प्रत्येक नागरिक को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने के लिए डोर टू डोर अभियान भी चलाया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने अपील करते हुए कहा कि जिला के सभी नागरिक निर्धारित समय सीमा में अपनी दूसरी डोज़ अवश्य लगवा लें। उन्होंने कहा की हम सभी की जागरुकता व संयुक्त प्रयासों से ही इस महामारी से पार पाया जा सकता है।

Comments are closed.