[post-views]

प्रो.हंसराज यादव ने ठोकी बादशाहपुर विधानसभा से दावेदारी

78

बादशाहपुर, 16 सितम्बर (अजय) : भाजपा नेता राव इंद्रजीत के समर्थक प्रो.हंसराज यादव ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी ठोकते हुए कहा कि वह भाजपा पार्टी के सच्चे सिपाही है यदि राव इंद्रजीत के निर्देश एवं पार्टी की अनुमति हुई तो बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने में पीछे नही हटेगें प्रो.हंसराज यादव पूर्व में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य रह चुके है इस क्रम में पयादव ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता से संपर्क करते हुए कहा कि पहली बार प्रदेश में भाजपा की ऐसी सरकार बनी है जिसने सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता लाने का काम किया है। युवाओं को उनके योग्यता के आधार पर बिना किसी भेदभाव किए नौकरियां प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे पूरे हरियाणा के लोगों में संतोष और खुशी व्याप्त है। नागरिक भाजपा सरकार के इस काम की सराहना कर रहे हैं। भाजपा सरकार प्रदेश भर में एक समान विकास कार्य करा रही है। भाजपा सरकार ने पिछली सरकारों की अपेक्षा अधिक विकास कार्य करवाए हैं। समाज के सभी वर्गों के हितों का ध्यान दिया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना को सरकार लगातार बढ़ावा दे रही है। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत जहां पिछली सरकारों के कार्यकाल में 21,000 की राशि बेटी की शादी के मौके पर दी जाती थी उसे भाजपा सरकार ने बढ़ाकर 51,000 रुपये कर दिया है।इसी प्रकार आयुष्मान भारत जैसी महत्वाकांक्षी योजना की भी शुरुआत केंद्र की भाजपा सरकार ने की। इसके तहत समाज के गरीब तबके के परिवार की बीमारी पर होने वाले 5,00,000 रुपये तक के खर्च को सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इसका लाभ पूरे देश की जनता को मिलेगा।

Comments are closed.