[post-views]

आम आदमी पार्टी नेताओं ने मनाया शहीदी दिवस

94

बादशाहपुर, 24 मार्च (अजय) : आम आदमी पार्टी बादशाहपुर विधानसभा द्वारा अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शहीदी दिवस मनाया गया इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष राव धीरज सिंह ने बोलते हुए कहा है कि शहीदों की असली श्रद्धांजलि तो तब होगी जब देश से भ्रष्टाचार दूर हो और साफ-सुथरी राजनीति होगी उन्होंने कहा कि तभी आम आदमी के काम हों सकेगें इसी के होने से गरीबी और अमीरी की खाई को कम किया जा सकता है धीरज ने कहा कि आम आदमी पार्टी राजगुरु भगत सिंह सुखदेव के पद चिन्हों पर चलते हुए देश में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने पर अग्रसर है इस मौके पर नखरोला गांव के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा लोकसभा संगठन मंत्री सचिन गौड़, महिला जिला अध्यक्ष मंजू मैडम, विधानसभा बादशाहपुर संगठन मंत्री सूर्य देव यादव, सोशल मीडिया अध्यक्ष मंसूर , खुशी व अन्य महिला कार्यकर्ता मोजूद रही

Comments are closed.