[post-views]

अहीरवाल सहित 36 बिरादरी का राव नरबीर को पूर्ण समर्थन : अजीत यादव

3,599

बादशाहपुर, 12 सितम्बर (अजय) : विधानसभा चुनावों में बादशाहपुर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव नरबीर सिंह को 36 बिरादरी का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। अहीरवाल क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख शख्सियत और राव नरबीर के समर्थक अजीत यादव ने आज कहा कि इस बार बादशाहपुर की जनता ने मन बना लिया है कि राव नरबीर सिंह को बंपर वोटों से जिताना है। यादव ने विश्वास जताया कि भाजपा प्रत्याशी राव नरबीर सिंह इस बार भारी मतों से विजय प्राप्त करेंगे।

 अजीत यादव ने कहा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की 36 बिरादरी, विशेषकर अहीरवाल, पूरी तरह से राव नरबीर के साथ खड़ी है। उनका विकासपरक दृष्टिकोण और लोगों के बीच गहरी पैठ ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। जनता को विश्वास है कि राव नरबीर सिंह की जीत से क्षेत्र में विकास की रफ्तार और तेज होगी। यादव ने कहा कि राव नरबीर सिंह ने हमेशा हर बिरादरी और वर्ग के लोगों के हितों के लिए काम किया है। चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी, राव नरबीर ने सभी के विकास के लिए ठोस योजनाएं बनाई हैं और उन्हें लागू भी किया है। इसी कारण हर वर्ग का समर्थन उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा इस बार क्षेत्र के लोग जाति-पाति से ऊपर उठकर विकास को चुनेंगे और राव नरबीर को रिकॉर्ड वोटों से जिताएंगे। ग्रामीणों के साथ-साथ शहरी इलाकों के लोगों ने भी राव नरबीर के प्रति अपना समर्थन जताया है। अजीत यादव ने बताया कि इस बार के चुनावों में भाजपा की जीत निश्चित है, और राव नरबीर सिंह के प्रति लोगों का उत्साह इस बात का प्रमाण है कि वे भारी मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे। अजीत यादव ने सभी से अपील की कि वह राव नरबीर सिंह को अपना समर्थन दें और भाजपा के विकास एजेंडे को आगे बढ़ाएं।

Comments are closed.