[post-views]

कंप्लेंट नम्बर उठाते नही, शिकायत पर बिजली एस.डी.ओ. ने भी थमा दिया एक और नम्बर !

54

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम बादशाहपुर सब डिवीजन के अतंर्गत इन दिनों बिजली व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। बादशाहपुर कस्बे में उपभोक्ता यदि बिजली सम्बधित शिकायत के लिए स्थानीय लाइनमेन के नम्बर पर फोन करें तो कोई भी फोन नही उठाये जाते, हद तो तब हो जाती है जब इनकी शिकायत पर एस.डी.ओ. बिजली बोर्ड को फोन पर शिकायत दी जाए तो कोई एक्शन लेने की बजाएं एक और टोल फ्री नम्बर 1912 थमा दिया जाता है। जिससे बिजली निगम के खिलाफ बादशाहपुर क्षेत्र के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। बादशाहपुर क्षेत्र की बिजली कई घंटो से कटी हुई है, जिसकी शिकायत देने के लिए करीब 2 घंटे बाद एस.डी.ओ. को सूचना दी, तो उन्होंने कोई एक्शन लेने की बजाएं एक टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज कराने की बातें कही। उदहारण के लिए यदि कोई व्यक्ति को बादशाहपुर से सोहना जाना है, तो उन्हें गुडगाँव से धारूहेड़ा सोहना आने के लिए बोला जा रहा है। बिजली निगम की इस कार्यशेली पर तमाम तरह के सवालियां निशाँन खड़े हो रहे है। जिस पर उच्च अधिकारीयों को संज्ञान लेने की बड़ी जरूरत है। अधिकारी वर्जन : इस सन्दर्भ में बिजली एक्स.ई.एन. शिवराज का कहना है कि एस.डी.ओ. से वह बात करेगें और शिकायत को जल्द समाधान कराने काक आर्य करेगें।

Comments are closed.