[post-views]

गिरते भूजल स्तर की चिंता, मानेसर निगम क्षेत्र में नहरी पानी की बड़ी जरूरत : अनिल

1,605

बादशाहपुर, 31 जनवरी (अजय) : मानेसर नगर-निगम क्षेत्र में लगातार गिरते भूजल स्तर के प्रति चिंता अब क्षेत्र के प्रमुख लोगों में होने लगी है, जिसको लेकर मानेसर निगम क्षेत्र के निवासी अनिल कुमार ढाणा ने गिरते भूजल स्तर और आगामी गर्मियों में पानी की स्थिति को देखते हुए निगम प्रशासन से नहरी पानी की व्यवस्था स्थापित करने की मांग की है। उन्होंने नहरी पानी की आगे चलकर मुख्य आवश्यकता को बताते हुए स्थानीय लोगों से साथ मिलकर इस समस्या का हल निकालने की आग्रह किया है। अनिल कुमार ढाणा ने कहा कि गिरते भूजल स्तर ने हमारे क्षेत्र में पानी की स्थिति को गंभीरता से प्रभावित किया है। आने वाले वर्षो में हमें और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय में नहरी पानी की सुरक्षित और स्थिर आपूर्ति स्थापित करना सरकार और प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने यह भी जोर दिया कि नहरी पानी की व्यवस्था स्थापित करने से स्थानीय लोगों को पानी की गम्भीर समस्याओं से निजात मिलेगी और यह स्थिति आने वाले गर्मियों में और भी बेहतर हो सकती है। निगम प्रशासन से अपनी मांग को साझा करते हुए अनिल कुमार ढाणा ने कहा कि वह आशा करते है कि निगम प्रशासन क्षेत्र के लोगों की मांग को सुनेगा और जल्दी ही इस विषय पर ठोस कदम उठाएगा। स्थानीय लोग भी इस मुहिम में हमारा साथ देंगे और हम सभी मिलकर इस समस्या का समाधान निकालेंगे।

Comments are closed.