[post-views]

चिंता : वर्ल्ड वार की तरफ बढ़ रहे कदमों से विश्व शांति को बड़ा खतरा

भारतीय बोले भारत के पीएम की मध्यस्ता से ही विश्व में शांति सम्भव

3,513

बादशाहपुर, 16 अक्तूबर (अजय) : विश्व में लगातार वर्ल्ड वार का खतरा अब मंडराने लगा है, जिसकी खबरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है, पिछले 20 माह से लगातार चल रहे रूस-युक्रेन युद्ध अभी शांत भी नही हुआ कि इजरायल-हमास के बिच भयंकर युद्ध चल रह रहा है, लेबनान, ईरान सहित अमेरिका जेसे देश आमने सामने एक दुसरे की मदद में खड़े हो गये है। इजरायल और हमास के बिच यदि किसी और देश की दखलंदाजी बढती है तो इससे विश्व युद्ध का खतरा दुनिया पर मंडरा जाएगा, जिससे विश्व में शांति भंग होगी और इसका खामियाजा दुनिया के विभिन्न देशों को भुगतना पड़ेगा। जिसके लिए लोगों ने अपनी प्रतिकिया व्यक्त की है।

 निगम पार्षद राकेश यादव कहते कि किसी भी देश के लिए युद्ध किसी भी सूरत में ठीक नही होता, इससे केवल दोनों देशों को आर्थिक और मानव नुकशान उठाना पड़ता है, हम सभी देशों से युद्ध शांति की अपील करते है।

फोटो : राकेश यादव

व्यापारी संजय डंग कहते कि विश्व में लगातार बढ़ रहे युद्ध की दस्तक से बाजार में कमजोरी आती है और आर्थिक संकट पैदा होता है, जिससे सभी देशों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है, इसलिए हम सभी देशों से शांति की अपील करते है।

फोटो : संजय डंग

भाजपा नेता अनिल कन्हेई कहते है कि कई देशों में चल रहे युद्ध से विश्व शांति को खतरा नजर आ रहा है, रूस-युक्रेन, इजरायल और हमास के बिच अब तक हजारों लोगों की जानें जा चुकी है, आतंकवादियों पर सयुक्त राष्ट्र संघ को कार्यवाही करनी चाहिए।

फोटो : अनिल कन्हेई

युवा आवाज इंद्रजीत यादव कहते है कि विश्व युद्ध की तरफ बढ़ते कदमों को केवल भारत देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ही मध्यस्ता करके विश्व युद्ध को रोक सकते है, जिसकी सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा मांग भी की जा रही है।  

फोटो : इंद्रजीत यादव,

एडवोकेट सुमित वर्मा कहते विश्व युद्ध हुआ तो दुनिया में तबाही के मंजर देखने को मिलेगें इसलिए सयुक्त राष्ट्र को इस पर आपात बैठक बुलाकर मंथन करना चाहिए, और मध्यस्थता से सभी देशों की समस्यां का हल होना चाहिये, ताकि युद्ध को टाला जा सके।

फोटो : सुमित वर्मा

Comments are closed.