[post-views]

4 अक्टूबर को बनेगी कांग्रेस सरकार, विधायक बनकर सोहना का करूंगा कायाकल्प : महेश घोड़ारोप

11,476

गुरुग्राम, 27 अगस्त (अजय) : सोहना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक दावेदार महेश घोड़ारोप ने कहा है कि आगामी 4 अक्टूबर को प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि विधायक बनने पर वे सोहना क्षेत्र का कायाकल्प करेंगे और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। महेश घोड़ारोप ने जनता से संवाद करते हुए कहा कांग्रेस सरकार बनने के बाद मैं विधायक बनकर सोहना क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करूंगा। हमारी पार्टी की नीतियाँ और योजनाएँ क्षेत्र के हर वर्ग के लिए लाभकारी सिद्ध होंगी। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में सोहना में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। महेश घोड़ारोप ने क्षेत्र की जनता से अपील की कि वे कांग्रेस का साथ दें, ताकि सोहना का भविष्य उज्ज्वल हो सके और क्षेत्र की समस्याओं का स्थायी समाधान किया जा सके। महेश घोड़ारोप का यह बयान चुनावी माहौल को और भी गर्मा रहा है, और कांग्रेस समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

Comments are closed.