[post-views]

27 को ऐतिहासिक होगी कांग्रेस की जनआक्रोश रैली : वर्धन यादव

1,625

बादशाहपुर, 24 जनवरी (अजय) : गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र फरुखनगर में 27 जनवरी को कांग्रेस की जनआक्रोस रैली होने जा रही है। जिसकी तैयारियों में क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता एवं राष्ट्रीय युवा सचिव वर्धन यादव मुख्य चेहरे ने पूरी ताकत लगाते हुए मैदान में उतर गये है। जिसको लेकर उन्होंने क्षेत्र के दर्जनों गाँव में ताबड़ तौड़ दौरे शुरू कर दिए है।  रैली का निमन्त्रण देने के लिए आज वर्धन यादव खेड़ा झांझरोला और मुबारकपुर गाँव में पहुंचे, जहां उनका क्षेत्र की सरदारी ने फूलमालाओं एवं पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया। वर्धन ने लोगों को रैली का निमन्त्रण देते हुए कहा कि क्षेत्र के फरुखनगर में अनाजमंडी में कांग्रेस की जनआक्रोश रैली 27 जनवरी को आयोजित होने जा रही है, जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश के एकमात्र कांग्रेस के सांसद व समस्त हरियाणा प्रदेश की 36 बिरादरी के सर्वमान्य नेता दीपेन्द्र सिंह हुड्डा मोजूद रहेगें। इस दौरान वर्धन ने पूर्व में कांग्रेस की हुड्डा सरकार के राज में क्षेत्र के लिए किये सरकारी योजनाओं तथा कांग्रेस की नीतियों की जानकारी साझा करते हुए लोगों से समर्थन जुटाया और रैली में भारी संख्या में पहुँचने की अपील की, जिसका लोगों ने हाथ उठाकर दलबल के साथ पहुँचाने का आश्वासन भी दिया।  वर्धन यादव के क्षेत्र में ताबड़तोड़ दौरे से साफ़ दर्शाता है कि रैली को सफल बनाने के लिए वह पूरी तरह प्रयासरत है। वर्धन ने कहा कि यह जनआक्रोश रैली न केवल कांग्रेस की मजबूती को प्रतिष्ठानित करेगी, बल्कि हमारे क्षेत्र के लोगों को एक मजबूत नेतृत्व का अहसास कराएगी। वर्धन ने कहा कि वह और उनकी पूरी टीम तैयार हैं और रेली को सफलता से सम्पन्न बनाने के लिए समर्थन करने के लिए उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है।

Comments are closed.