PBK NEWS | रोहतक। कांग्रेस की विधायक शकुंतला खटक के आदर्श नगर स्थित आवास के बाहर से शनिवार देर रात उनकी कार चोरी हो गई। शनिवार देर रात हुई वारदात का रविवार सुबह पता चला तो पुलिस को जानकारी दी गई। कार चोरी होने के बाद रविवार को विधायक मजबूरी में बाइक पर ही घूमना पड़ा। पुलिस को जांच के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे से वारदात से संबंधित एक फुटेज मिली है, जिसमें चोर दूसरी कार से टोचन कर विधायक की कार ले जाते हुए दिख रहे हैं।
बता दें कि शकुंतला खटक कलानौर से विधायक हैं। वह शहर के आदर्श नगर में अपने परिवार के साथ रहती है। उन्होंने बताया कि शनिवार की देर रात वह एक कार्यक्रम से आई थी। जिसके बाद उसने अपनी स्कार्पियो कार को आवास के बाहर रोजाना की तरह खड़ा कर दिया था। सुबह गाड़ी चोरी होने के बारे में पता चला। इसके बाद उन्होंने एसपी पंकज नैन को सूचना दी।
बदमाशों के सामने पुलिस बौनी: हुड्डा
विधायक की कार चोरी की घटना से समझा जा सकता है कि शहर में किस तरह से बदमाशों का राज है। खुलेआम कार को चोरी कर लिया गया। पुलिस चोर और बदमाशों के सामने बौनी साबित हो रही है।
Comments are closed.