[post-views]

हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए गुरुग्राम में कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा : वर्धन यादव

47

बादशाहपुर, 5 अक्टूबर : देश में आज हाथरस की घटना को लेकर जगह जगह धरना प्रदर्शन और विरोध लोगों तथा समाजिक संगठन द्वारा किये जा रहे है। जिसको लेकर बादशाहपुर विधानसभा से युवा कांग्रेस नेता वर्धन यादव ने भी जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। वर्धन ने कहा कि भाजपा के राज में आज बेटियाँ सुरक्षित नही है। दलित परिवारों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे है तो वही दलित परिवार की बेटियों के साथ नाइंसाफी हो रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी सुरत में कांग्रेस पार्टी दलित व् अन्य किसी भी भी बेटी पर अब अत्याचार नही होने देगी। सरकार की गलत नीतियों तथा पीड़ित परिवार पर बनाये जा रहे दबाव व् उनको इंसाफ दिलाने की दिशा में उनकी तरफ से धरने प्रदर्शन जारी रहेगें। इसी को लेकर भाजपा सरकार में निरंतर हो रही बलात्कार की घिनोनी घटनाओं के ख़िलाफ़ आज गुरुग्राम जिला कांग्रेस कमेटी का ज़ोरदार प्रदर्शन। उन्होंने कहा कि यूपी की योगी सरकार ने अपनी निरंकुशता और क्रूरता का परिचय देते हुए राहुल गांधी को न केवल जाने से रोका बल्कि धक्का मुक्की भी की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की मनमानी और असंवैधानिक क्रूरता के खिलाफ कांग्रेस की लडाई जारी रहेगी।

फोटो 6 :  हाथरस की घटना को लेकर गुरुग्राम में धरना प्रदर्शन पर नारे बाजी करते हुए वर्धन व् अन्य

Comments are closed.