[post-views]

युवा कांग्रेस नेता अभय तिवारी को कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया विभाग का राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया

226

नई दिल्ली:- छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेस नेता अभय तिवारी को राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया विभाग में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है .

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं उन्हीं प्रयासों के मद्देनजर कांग्रेस ने नए नियुक्तियों की सूची जारी की है .

इस सूची में अभय तिवारी का भी नाम है जिनको कांग्रेस ने युवा कांग्रेस में किए गए अपने कार्यों के लिए सम्मानित किया है और उन्हें राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आईटी एवं सोशल मीडिया बनाया है जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आने वाले चुनाव में सोशल मीडिया और आईटी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं.

अभय तिवारी एक कांग्रेसी बैकग्राउंड से आने वाले नेता हैं जिनका सफर एनएसयूआई और युवा कांग्रेस से शुरू हुआ आज वह कांग्रेस के सोशल मीडिया के आंख और कान बनने जा रहे हैं.

Comments are closed.