[post-views]

कांग्रेस ने महगाई को लेकर सरकार पर बोला हल्ला

104
गुडग़ांव, 11 सितम्बर (अजय) : भारत बंद के बाद भी कांग्रेस का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस की ओर से दूसरे दिन भी लगातार राफेल डील घोटाला, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों और डॉलर के मुकाबले रूपए की गिरती कीमत, देश में कमरोतोड़ बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया गया। मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गजे सिंह कबलाना के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की तादाद में एकत्र होकर शहर में रैली निकाली। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप जैलदार, सोहना विधानसभा से रोहतास बेदी, पंकज डाबर, नवीन शर्मा, राजेश यादव बादशाहपुर, अशोक भाष्कर, सुर्जीत भारद्वाज, हिम्मत यादव, विक्रम यादव, यशपाल बत्रा, रश्मि शर्मा, विजय नेता, राजकुमार, निर्मल यादव समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
दूसरे दिन के प्रदर्शन के दौरान पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी पर मोदी सरकार पर हल्ला बोला। इस दौरान शहर में मोदी सरकार और खट्टर सरकार के खिलाफ  जमकर नारेबाजी भी की। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कमान सराय कार्यालय से निकलकर सड़क पर पैदल मार्च करते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे। सचिवालय के सामने धरने पर बैठ कर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी किया। इसी दौरान नेताओं ने मिलकर राष्ट्रपति के नाम डीसी को एक ज्ञापन भी  सौंपा, जिसमें पेट्रोल और डीजल के दामों पर सरकार से इस्तीफा मांगा। गजे सिंह कबलाना ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब देश में कांग्रेस की सरकार होगी। 2019 में मोदी को जनता जवाब देगी, भाजपा सरकार अपने पूरे घमंड में हैं। सरकार का घमंड जनता चकनाचूर करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जब से भाजपा सरकार बनी है, विकास के नाम पर एक भी कार्य खट्टर सरकार ने नहीं किए। यहां युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, सरकारी कार्यालयों में लोगों के काम नहीं हो रहे। बुजुर्ग पेंशन के लिए चक्कर काट रहे हैं। जनता इस सरकार से इतना तंग आ चुकी है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब भाजपा को देगी।

Comments are closed.