[post-views]

कांग्रेस सरकार ने अपनी सरकार के दौरान सिर्फ प्रॉपर्टी डीलिंग की : बीरू सरपंच

7,490

गुरुग्राम, 28 सितम्बर (ब्यूरो) : गुरुग्राम को प्रदेश के खजाने में सबसे ज्यादा राजस्व दे कर प्रदेश के विकास में सर्वाधिक महत्वपूर्ण योगदान देने का गौरव प्राप्त है। लेकिन यह बड़े दुख का विषय है कि प्रदेश के विकास में अहम योगदान देने वाले गुरुग्राम के विकास पर आज तक किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया। आज तक प्रदेश में सत्तारुढ़ विभिन्न सरकारों ने गुरुग्राम को केवल दुधारु गाय समझ कर इसका दोहन करने का कार्य किया। लेकिन जिस गुरुग्राम के राजस्व के बल पर प्रदेश को एक समृद्ध राज्य होने का गौरव प्राप्त है उसके नाम पर खर्च करने से इन राजनैतिक दलों ने हमेशा परहेज किया। उक्त बातें बादशाहपुर से आप प्रत्याशी बीर सिंह राणा ने उस समय कहीं जब वे शुक्रवार को अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर वहां आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।

 बीरु सरपंच ने कहा कि अगर यहां के नेता चाहते, तो गुरुग्राम में खेल, स्वास्थ्य, सड़के, गली, सीवर की व्यवस्था बेहतर होती। लेकिन यहां नेता वोट तो ले लेते है लेकिन काम नहीं करते। बीरू सरपंच ने कहा कि पूर्व में दस साल कांग्रेस और अब दस साल भाजपा की सरकार प्रदेश में सत्तारुढ़ रही है। इन्होंने गुरुग्राम से राजस्व तो जम कर लिया लेकिन शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य एवं खेल सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया।  बीरू सरपंच ने कहा कि गुरुग्राम बड़ा शहर है। आज गुरुग्राम को चार बड़े अस्पताल और चार बड़े खेल स्टेडियम की जरूरत है। यहां की जनता के पास आज मौका है कि उन्हें सत्ता से बाहर करे,जो विकास नहीं करते हैं। बीरू में आरोप लगाया कि पूर्व में कांग्रेस सरकार ने अपनी सरकार के दौरान सिर्फ प्रॉपर्टी डीलिंग की। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली, पंजाब में देखिए आम लोगों को सुविधा देने के लिए आप सरकार 24 घण्टे काम कर रही है और एक सरकार का काम यही होना चाहिए। हमारी सरकार में शिक्षा प्राथमिकता में शामिल है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने सरकारी स्कूलों को ऐसा बनाया है कि अब अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी सरकारी स्कूलों का दौरा करती है। हम गुरुग्राम में ऐसे ही सरकारी स्कूल तैयार करेंगे। इस विश्व प्रसिद्ध शहर में भी सरकारी स्कूलों को देखने विदेशी आएंगे। आप आगामी 5 अक्टूबर को झाड़ू का बटन दबाकर अपनी ताकत बढ़ाएं। लोकतंत्र में मतदान ही ताकत है।

Comments are closed.