[post-views]

गुरुग्राम जिले में कांग्रेस का अस्तित्व अगले 30 वर्षो के लिए खत्म : राकेश यादव

5,411

बादशाहपुर, 7 नवंबर (अजय) : गुरुग्राम से भाजपा नेता राकेश यादव ने गुरुग्राम जिले में कांग्रेस के भविष्य पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि अगले 30 वर्षों तक कांग्रेस का यहां कोई वजूद नहीं रहेगा। हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में गुरुग्राम की चारों सीटों पर कांग्रेस की करारी हार को लेकर यादव ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को साफ संदेश दे दिया है, जिससे पार्टी को अपनी असलियत का आईना दिख गया है। राकेश यादव ने कहा कि गुरुग्राम की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताते हुए कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है। उनके अनुसार, कांग्रेस के बचे-खुचे नेता भी अब अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए अन्य दलों का रुख भीतरी रूप से लगे है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में अब ऐसी कोई रणनीति या नेतृत्व नहीं बचा है, जो जनता के विश्वास को जीत सके। स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस की हार का कारण जनसमस्याओं के प्रति उदासीनता और नेतृत्व की कमी है। गुरुग्राम जैसे महत्वपूर्ण जिले में कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन ने पार्टी के भीतर भी असंतोष पैदा कर दिया है। कई कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता अब पार्टी छोड़ने की तैयारी में हैं या फिर दूसरी पार्टियों में जाने का मन बना चुके हैं। राकेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार क्षेत्र में विकास और जनहित के कार्यों पर केंद्रित है, जिससे जनता का भरोसा भाजपा में बना हुआ है। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी भाजपा गुरुग्राम की जनता के भरोसे पर खरा उतरेगी और कांग्रेस का यहां पुनः उभरना असंभव है। राकेश ने कहा गुरुग्राम में भाजपा के मजबूत जनाधार और कांग्रेस के लगातार गिरते समर्थन के बीच, क्षेत्र में कांग्रेस का भविष्य अब अंधकारमय नजर आ रहा है।

Comments are closed.