[post-views]

कांग्रेस कार्यकर्ता एकजूट होकर हुडा शैलजा के नेर्तित्व में लड़ेगें चुनाव : वर्धन यादव

44

बादशाहपुर, 5 सितम्बर (अजय) : कांग्रेस पार्टी में हुए बड़े फेरबदल के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता अपने चुनाव प्रचार के लिए कमर कस चुके है जिसके लिए आज वर्धन यादव ने लोगों के बिच बोलते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान द्वारा हुड्डा एवं शैलजा के नेर्तित्व में चुनाव लड़ने का फेसला लिया है जिसका वह सम्मान करते है और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने नेताओं के निर्देश अपर चुनाव में उतरेंगे और चुनाव जीत कर फिर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का कार्य करेगें वर्धन यादव का कहना है कि प्रदेश में बदलाब की मुहीम चल रही है जिसके लिए प्रदेश की जनता का अब वर्तमान सरकार से विश्वास उठ चूका है जिसके लिए कांग्रेस पार्टी को फिर से जनता चुनकर सता में भेजने का कार्य करेगी

उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में वह बादशाहपुर विधनासभा क्षेत्र में उतरकर जनता के बिच कांग्रेस पार्टी की नीतियों का प्रचार करेगें और झूठे वायदे कर लोगों को बरगलाने वाली सरकार की पोल खोलने का कार्य करेगी उन्होंने कहा कि अब दिन दूर नही जब कांग्रेस पार्टी फिर से हरियाणा मे सरकार बनाकर क्षेत्र की जनता को आर्थिक संकट से उभरने का मौका देगी और लोगों के रोजगार, नौकरियों एवं किसानों को उनका हक दिलाने का कार्य करेगी

Comments are closed.