[post-views]

कांग्रेस की 4 सीटों पर नाम तय, कुलदीप-भव्य पर फंसा पेच

46

गुरुग्राम (अजय) : कांग्रेस पार्टी ने अपने 4 उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए है जिसमें अब कुलदीप और भव्य की सीट पर पेच फंस गया है दिल्ली में देर शाम सोनिया गांधी के आवास पर चली सीईसी की बैठक में हरियाणा की 4 सीटों पर नाम फाइनल कर लिए गए, लेकिन शेष 6 सीटों पर पेंच अब भी फंसा है। रोहतक से दीपेंद्र हुड्‌डा, सिरसा से अशोक तंवर, भिवानी-महेंद्रगढ़ से श्रुति चौधरी और अम्बाला से कुमारी सैलजा के नाम तय हैं।कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल की हां के बाद ना और हिसार से कुलदीप बिश्नोई की बेटे भव्य बिश्नोई के लिए जिद ने कांग्रेस को असमंजस में डाल दिया है।

Comments are closed.