[post-views]

कांग्रेस की एक ही परिवार की सत्ता की सोच देश के लिए घातक : मनीष यादव

49

गुरुग्राम 3 अगस्त (अजय) : भारतीय जनता युवा मोर्चा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष मनीष यादव ने युवाओं का आह्वान किया है कि वे कांग्रेस की एक ही परिवार की सत्ता की सोच की सच्चाई से लोगों को अवगत कराएं , जो देश के लिए घातक है । उन्होंने कहा कि यह सोच क्षेत्रीय दलों की भी बनी हुई है । बीते 2014 के चुनाव में देश और हरियाणा प्रदेश ने इसे जिस प्रकार नकारा वही स्थिति इस चुनाव में बन रही है । इसके लिए लोगों को फिर से एकजुट करने की जरुरत है । शुक्रवार को मीडिया को जारी अपने बयान में उन्होंने कहा कि देश में एक ही परिवार की सत्ता की सोच ने देश को कितना ख़राब कर दिया अब यह एक-एक कर बाहर आ रही है । भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इसे ठीक कर और देश को विकास के सही रास्ते पर ले जाने का लोगों से वादा किया है । पार्टी अपने इस वादे पर लगातार काम कर रही है । पार्टी के इस काम को लोगों तक ले जाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है ।

उन्होंने कहा कि देश इस समय चुनावी मूड में है । कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल अपनी हार को सामने देख बौखलाहट में झूठ फैला रहे हैं । कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेदारी है कि वे केंद्र में और हरियाणा प्रदेश में कराए गए और कराए जा रहे विकास के कामों से इस झूठ का पर्दाफाश करें । सरकार की साफ़ नीयत और सही विकास की रोशनी समाज के सभी वर्ग के लोगों के बीच फैल रही है । जिसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है । कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों की आज परेशानी यह है कि भाजपा की सरकार उन जन समस्याओं और मुद्दों का समाधान क्यों और कैसे कर रही है जो उन्हें हर बार सत्ता में लेकर आए हैं ।

उन्होंने कहा कि नए बनते भारत के लिए समस्याओं का बना रहना उनसे आगे बढ़ने में अवरोधक है । सरकार ने जिस प्रकार ऐसी समस्याओं को चिन्हित कर उनके समाधान करने के रास्ते निकाले हैं ऐसा पहले कभी नहीं हुआ । असम में विदेशी घुसपैठ को रोकना इसका प्रत्यक्ष उदहारण है । यह सरकार की विकास के प्रति दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है । 2019 का चुनाव हम कार्यकर्ताओं के लिए फिर से यह अवसर लेकर आया है कि हम केंद्र में और हरियाणा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना सुनिश्चित करें ।

PBK NEWS Team : Mobile : 9211510857, E-Mail : pbknews1@gmail.com

Comments are closed.