[post-views]

कादरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी रोहताश के स्वागत में उमड़ी लोगों की भीड़

2,919

गुरुग्राम, 18 सितम्बर (ब्यूरो) : सोहना कादरपुर में कांग्रेस विधायक प्रत्याशी रोहताश खटाना के पुत्र श्योराज खटाना का भव्य स्वागत किया गया। गजराज दायमा के नेतृत्व में आयोजित इस स्वागत समारोह में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और रोहताश खटाना को अपना समर्थन दिया। सभा को संबोधित करते हुए गजराज दायमा ने कहा, हम सभी रोहताश खटाना के साथ हैं और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएंगे। श्योराज खटाना ने जनता से संवाद करते हुए कहा मेरे पिता रोहताश खटाना विधायक बनने के बाद क्षेत्र की सभी अव्यवस्थित कॉलोनियों को पक्का करने का काम करेंगे। विकास की यह प्रक्रिया लोगों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आएगी। इस अवसर पर गजराज दायमा ने कहा कि रोहताश खटाना की जीत केवल कांग्रेस की नहीं होगी, बल्कि यह जनता की जीत होगी, क्योंकि वे क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। दायमा ने विश्वास जताया कि क्षेत्र की जनता ने रोहताश खटाना को समर्थन देकर यह दिखा दिया है कि वे बदलाव चाहते हैं। रोहताश खटाना की सेहत ठीक नही होने की वजह से वह पहुँच नही सके लेकिन उनके बेटे श्योराज खटाना पहुंचे थे, रोहताश खटाना के समर्थन में कादरपुर में उमड़ी भीड़ ने यह स्पष्ट किया कि लोगों को उनके नेतृत्व पर भरोसा है और वे उनके विजयी होने की उम्मीद कर रहे हैं। खटाना के समर्थकों का कहना है कि उनके चुने जाने पर क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा, विशेष रूप से सड़क, जल आपूर्ति और कॉलोनियों के आधुनिकीकरण जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा। जनसभा के दौरान लोगों ने नारे लगाए और समर्थन में जोरदार उत्साह दिखाया। श्योराज खटाना ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके पिता का सपना है कि सोहना विधानसभा क्षेत्र एक विकसित और सुविधाजनक स्थान बने, जहां हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं मिलें। कार्यक्रम के अंत में गजराज दायमा ने कहा कि आने वाले चुनाव में रोहताश खटाना की जीत सुनिश्चित है, क्योंकि जनता उनके साथ खड़ी है और उनके विकास एजेंडे में विश्वास रखती है।

Comments are closed.