[post-views]

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

60

गुडग़ांव, 4 जनवरी (अजय) : सेक्टर 12ए में हुडा द्वारा अधिग्रहित जमीन को रिलीज करने के मामले में भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर शुक्रवार दोपहर कांग्रेस कार्यकर्ता गजे सिंह कबलाना व पंकज डावर के नेतृत्व में सड़क पर उतरे। कांग्रेस कार्यालय से नारेबाजी करते हुए सभी कार्यकर्ता महावीर चौक पर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फूंक कर विरोध जताया। मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गजे सिंह कबलाना व व्यापार सेल के चेयरमैन पंकज डावर ने कहा कि भाजपा के नेता इमानदारी का ढोंग रच रहे हैं। मुख्यमंत्री खट्टर के मंत्रालय से ही इस सैक्टर 12ए में 2 हजार करोड़ के जमीन घोटाले को अंजाम दिया गया है। क्यों कि उक्त घोटाला बिना मुख्यमंत्री के आदेश के नहीं हो सकता। गजे सिंह कबलाना ने कहा कि इस भ्रष्टाचार में कई बड़े और भी नेता शामिल हो सकते हैं। उन्होने मांग की कि जिस तरह एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए हुडा अधिकारियों से लेकर भाजपा नेताओं ने बंदर-बांट की है इस मामले की जांच जबतक शुरू नहीं हाती तबतक कांग्रेस इस मामले को उठाती रहेगी। बाता दें कि उक्त जमीन सेक्टर .12 ए में प्राइम लोकेशन पर है। पूरी जमीन का बाजार भाव व्यवसायिक दृष्टि से 2000 करोड़ से अधिक हो सकती है। इस जमीन पर हुडा के 32 प्लाट है। लेकिन अब यहां बिल्डर हाईराइज इमारत बनाकर फ्लैट बेचने की तैयारी में है। इस मौके अशोक भाष्कर, गौतम खटाना, अमित छोकर, केएल यादव, नीरज शेख, संजय भटनागर, महावीर बोहरा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments are closed.