[post-views]

विपक्ष जान ले, देश के भरोसे की सरकार है भाजपा : मनीष यादव

50

गुरुग्राम, 21  जुलाई (अजय) : भारतीय जनता युवा मोर्चा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष मनीष यादव ने कांग्रेस सहित समूचे विपक्ष से कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में केंद्र में काम कर रही भाजपानीत एनडीए सरकार देश के भरोसे की सरकार है. जिसे देश ने विकास और लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए चुना है. यह सरकार अपना काम कर रही है, लेकिन सत्ता की भूखी कांग्रेस और समूचा विपक्ष इसे सहन नहीं कर पा रहा है. सत्ता के बिना वह इस कदर बौखला गया है कि बिना किसी कारण और ठोस वजह के संसद में अविश्वास प्रस्ताव ही ले आया, लेकिन वह यह भूल गया कि देश के भरोसे की बनी सरकार के आगे अविश्वास प्रस्ताव का कोई मतलब नहीं है जो शुक्रवार देर रात संसद में धराशायी हो गया.

शनिवार को इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए उन्होंने कहा कि देश अब कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा. कांग्रेस ने हमेशा देश और समाज का भावनात्मक शोषण किया है. सत्ता में बने रहने के लिए अपने वोटों की खातिर लोगों को धर्म और जाति में बांट दिया. गरीब को गरीब बनाए रखा. कांग्रेस के इतर अन्य विपक्षी दल भी उसकी देखा-देखी करने लगे. जिसका परिणाम सबके सामने है. देश को इनकी सच्चाई का पता चल गया है. उन्होंने कहा कि भाजपानीत एनडीए सरकार ने अपने साढ़े चार साल के शासन में लोगों में विकास का विश्वास जगाया है. कांग्रेस की दिक्कत यह है कि बार-बार सत्ता में आने के लिए उसने जिन समस्याओं को पाला-पोसा और उन्हें बनाए रखा, सरकार उनका समाधान क्यों कर रही है?

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में देश बदल रहा है और आगे बढ़ रहा है. यही नहीं, दुनिया का हर देश आज भारत के साथ चलना और आगे बढ़ना चाहता है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने दर्श के सामर्थ्य में नई ऊर्जा का संचार किया है. काम करने वालों का मनोबल बढ़ाया है. कार्य संस्कृति बदली है.

Comments are closed.