[post-views]

ननद-भाभी ने पुलिसकर्मी को पीटा

75
Gurugram –सेक्टर 10 थाना क्षेत्र में ननद भाभी ने मिलकर पुलिसकर्मी को पीट दिया। पुलिसकर्मी अपनी रूठी हुई पत्नी को लेने सोनीपत से गुरुग्राम आया था। पुलिस ने दोनों पक्षों से शिकायत लेकर क्रॉस केस दर्ज़ किया है।
 

सेक्टर-10 थाना पुलिस को दी शिकायत में सोनीपत निवासी रविंद्र ने बताया कि वह हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल हैं। करीब 9 महीने पहले उसका अपनी पत्नी सुमन से विवाद हो गया था, जिसके बाद सुमन अपने मायके गांव गढ़ी हरसरू में रह रही थी। वीरवार को वह अपनी रूठी पत्नीको मनाने गुरुग्राम आए थे। इस दौरान उनकी व सुमन से कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान सुमन व उसकी भाभी राजबाला ने मिलकर उससे मारपीट की।
वहीं, मामले में राजबाला ने भी पुलिस को शिकायत देकर कहा कि रविंद्र उनके घर आया और सुमन से झगड़ा कर मारपीट करने लगा। जब राजबाला बीच बचाव करने गई तो रविंद्र ने उसे भी पीटा। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.