[post-views]

लगातार बढ़ता प्रदुषण चिंता की बड़ी वजह : शरद गोयल

52

PBK News (अजय) : लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण दिल्ली के लिए गंभीर चिंता का विषय है। विभिन्न एजेंसियों की रिपोर्ट में वाहनों की अंधाधुंध बढ़ती संख्या को इस स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इस हकीकत को ही ध्यान में रखकर पिछले दिनों राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने राजधानी में 15 साल से पुराने किसी भी वाहन को सड़कों पर नहीं चलने देने का आदेश दिया था। आने वाले दिनों में इसका असर भी दिखेगा। इस मामले में सरकार का मानना है कि जब तक पड़ोसी राज्यों से आने वाले वाहनों पर लगाम नहीं लगाई जाएगी तब तक स्थिति में सुधार नहीं हो सकता। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि यह रोक कौन लगाएगा। पूर्ववर्ती शीला दीक्षित सरकार ने भी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए पड़ोसी राज्यों के सिर ठीकरा फोड़ा लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। गौर करने वाली बात यह है कि वाहनों के अलावा पड़ोसी राज्यों के कारखानों से और पराली जलाने से निकलने वाला धुआं भी राजधानी की हवा को खराब करने में अहम भूमिका निभाता है। पड़ोसी राज्य इस पर अंकुश लगाने में आज तक नाकाम रहे हैं। इसी वजह से दिल्ली सरकार ने एनसीआर राज्यों की एक सामूहिक बैठक बुलाने का केंद्र को सुझाव दिया है।

वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने शहर के तमाम सार्वजनिक वाहनों को सीएनजी से चलाने का आदेश दिया और वषरें तक इसका असर भी दिखा। राजधानी में सीएनजी आने के बाद प्रदूषण के स्तर में सचमुच गिरावट दर्ज की गई। लेकिन बाद में वाहनों की संख्या में वृद्धि, खासकर डीजल चालित वाहनों के कारण प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ गया। ऐसे में इन वाहनों के आने से वायु प्रदूषण की मात्रा में बढ़ोतरी होती है। इस स्थिति में सुधार के लिए दिल्ली सरकार को पड़ोसी राज्यों के साथ मिल-बैठकर कोई कारगर व्यवस्था शुरू करनी चाहिए। सीमा पर चल रहे प्रदूषणकारी इकाइयों को लेकर भी कोई योजना बनानी चाहिए ताकि राजधानी में रहने वाले लोगों की सेहत पर इनका असर खत्म किया जा सके। इसके अलावा लोगों में अपने वाहन का इस्तेमाल की प्रवृत्ति को कम करने की भी जरूरत है। इसके लिए सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को ज्यादा मजबूत करने और इसके इस्तेमाल के लिए लोगों को जागरूक करने की ओर सरकार को ध्यान देना चाहिए। प्रदूषणकारी वाहनों पर लगाम के लिए ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा सख्ती से कार्रवाई करना भी जरूरी है। खबरों के लिए मेल करें : pbknews1@gmail.com  खबरों के लिए सम्पर्क करें : 9811513537 

Comments are closed.