[post-views]

मानेसर मेयर पद की दावेदार चंद्रकलां बोली टिकट भी मिलेगी और जीत भी तय

0 3,453

गुरुग्राम, 10 फरवरी (ब्यूरो) : मानेसर नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए भावी प्रत्याशी चंद्रकलां यादव को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहीं चंद्रकलां यादव को लोगों से जबरदस्त उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है। कई स्थानों पर जनता ने उनका स्वागत करते हुए कहा आप आगे बढ़ो, हम आपके साथ हैं। चंद्रकलां यादव ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि उन्हें पार्टी पर पूरा विश्वास है और संगठन उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें टिकट जरूर देगा। उन्होंने भरोसा जताया कि चुनाव लड़कर वे क्षेत्र की सेवा के अपने संकल्प को पूरा करेंगी।

 पिछले कुछ वर्षों में चंद्रकलां यादव ने मानेसर क्षेत्र में सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सक्रिय रहते हुए जनता की समस्याओं को उठाया और उनके समाधान के लिए संघर्ष किया। जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ और लोकप्रियता का ही नतीजा है कि वे इस चुनाव की सबसे सशक्त दावेदार के रूप में उभर रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि चंद्रकलां यादव हमेशा जनता के सुख-दुख में साथ खड़ी रही हैं और उनके नेतृत्व में क्षेत्र का विकास निश्चित रूप से नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। उनके समर्थन में बड़ी संख्या में लोग खुलकर सामने आ रहे हैं, जिससे उनकी दावेदारी और मजबूत होती दिख रही है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उन्हें टिकट देता है या नहीं। लेकिन क्षेत्र में जो माहौल बना है, उसे देखकर साफ है कि जनता चंद्रकलां यादव को अपने मेयर के रूप में देखना चाहती है।

Leave A Reply