[post-views]

विकास का सिलसिला जारी रखने के लिए फिर भाजपा की सरकार जरूरी : डॉ रामवीर

5,682

गुरुग्राम, 12 मई (ब्यूरो) : बीजेपी व्यवसायिक प्रकोष्ठ  हरियाणा के सदस्य डॉ रामवीर गोस्वामी ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क स्थापित कर नागरिकों से उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। डॉ रामवीर गोस्वामी ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पूरे देश का औद्योगिक विकास कराने का काम किया है पूर्व की सरकारों में छोटे औद्योगिक प्रतिष्ठानों की उपेक्षा होती रही इसके कारण छोटे व्यवसाय चलने वाले लोगों के सामने हमेशा समस्याएं खड़ी रहती थीं लेकिन  बीजेपी सरकार में ऐसे प्रतिष्ठानों को प्रोत्साहन देने के साथ उनका सहयोग करने का काम किया गया है। इसके कारण देश के छोटे उद्योग भी आज अपने को विस्तारित करने का काम कर सके हैं। डॉ रामवीर गोस्वामी ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता राव इंद्रजीत सिंह ने अपनी कुशलता और सूझबूझ से गुरुग्राम में व्यावसायिक माहौल स्थापित रखे रहने का काम किया है। उन्होंने आपातकाल स्थितियों में बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का सहयोग करने का काम भी किया है। यही कारण है कि उचित माहौल को लेकर मल्टीनेशनल कंपनियां अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान खोल रही हैं। मानेसर के मारुति सुजुकी कांड में भी राव इंद्रजीत ने अपनी सूझबूझ से मामले को शांत करने में सहयोग करने के साथ मारुति के गुरुग्राम से पलायन को रोकने का बहुत बड़ा काम किया। मारुति सुजुकी  कांड के बाद कंपनी का प्लांट शिफ्ट करने की चर्चा हो रही थी जिसे गंभीरता से लेते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कंपनी को औद्योगिक सुरक्षा का भरोसा देते हुए यही बने रहने के लिए तैयार कराया। डॉ रामवीर गोस्वामी ने कहा कि उनके इन्हीं अच्छे प्रयासों से गुरुग्राम की जनता का समर्थन पिछले चार दशक से उन्हें प्राप्त होता रहा है और इस बार भी राव इंद्रजीत सिंह की अभूतपूर्व जीत होगी।

Comments are closed.